Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अमिताभ-जया की शादी से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के पिता, बिग बी के बाबूजी को मारा था ताना, कहा था- ‘मेरा परिवार बर्बाद हो गया’

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. इस कपल ने 3 जून 1973 को मुंबई में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. हालांकि, बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि अमिताभ के पिता और प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन ने अपनी बायोग्राफी, ‘इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम: एन ऑटोबायोग्राफी बाय हरिवंश राय बच्चन’ में अपने बेटे की शादी के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे. 

अमिताभ-जया की शादी में पांच बाराती हुए थे शामिल
रेडिफ़ की रिपोर्ट के अनुसार, हरिवंश राय बच्चन ने अपनी कीताब में खुलासा किया था कि अमिताभ और जया की शादी एक इंटीमेट फंक्शन था इसलिए समारोह में केवल कुछ ही मेहमान मौजूद थे. उन्होंने खुलासा किया था कि शादी मालाबार हिल्स में स्काईलार्क बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर जोड़े के एक दोस्त के घर पर हुई थी. उन्होंने कहा कि बारातियों में केवल पांच लोग शामिल थे, जिनमें वेखुद और राजनीतिक नेता संजय गांधी थे. उन्होंने कहा कि जया का परिवार शादी को लेकर उत्साहित नहीं लग रहा था.

जया के परिवारवाले शादी से नहीं थे खुश!
उन्होंने किताब में लिखा था,“जया के माता-पिता चाहते थे कि शादी बंगाली तरीके से हो, जिस पर हमें कोई ऑब्जेक्शन भी नहीं था. पहला स्टेज वर-पूजा था, दूल्हे का सम्मान, जिसमें जया के पिता मंगल (अमिताभ का घर पर गिफ्ट लेकर आना था और एक छोटा समारोह आयोजित करना था. इसके बाद मैंने बीच हाउस में दुल्हन के लिए भी ऐसा ही किया. मैंने बीच हाउस में कुछ अनएक्सपेक्टेड देखा. जया के अलावा परिवार में किसी ने भी खुशी का थोड़ा सा भी संकेत नहीं दिखाया.”

अमिताभ-जया की शादी के बारे में पड़ोसियों को भी नहीं थी जानकारी
उन्होंने किताब में मेंशन किया था कि अमिताभ की हल्दी भी चुपचाप की गई थी. उन्होंने लिखा कि यहां तक ​​कि पड़ोसियों को भी अमिताभ की शादी के बारे में पता नहीं था. उन्होंने लिखा है, “जब पड़ोसियों ने पूछा कि लाइट बल्बों की डेकोरेशन का क्या मतलब है, तो हमने झूठ बोला कि अमिताभ अगली रात यहां एक फिल्म की शूटिंग करेंगे.”

जया की शादी के बाद पिता ने कहा था परिवार बर्बाद हो गया
हरिवंश राय बच्चन ने किताब में बताया है कि बारात का स्वागत ‘बिना धूमधाम के’ किया गया. जब वे मंडप में पहुंचे, तो उन्होंने जया बच्चन, जिन्हें उस समय जया भादुड़ी के नाम से जाना जाता था, को दुल्हन के रूप में सजा हुआ देखा. अमिताभ के पिता ने उनके चेहरे पर ‘शर्मिंलापन’ देखा, और वे बता सकते थे कि वह वास्तव में शर्मीली थीं और एक्टिंग नहीं कर रही थीं. फंक्शन खत्म होने के बाद, कवि ने लिखा कि ‘पांच बारातियों ने खाना खाया और घर चले गए’. बाकी के फंक्शन को पूरा करने के लिए दोनों परिवार रह गए. “हमारे जाने से पहले, मैंने अपनी नई बहू के पिता को गले लगाया और उन्हें अमित जैसा दामाद मिलने पर बधाई दी, यह उम्मीद करते हुए कि वह जया के बारे में भी ऐसा ही कहेंगे. लेकिन उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.’

अमिताभ और जया की शादी को 51 साल हो गए हैं
बता दें कि अमिताभ और जया की शादी को 51 साल हो गए हैं. इस जोड़े ने दो बच्चों, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हैं. श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है और उनके दो बच्चे हैं, बेटा अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा, जबकि अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है. उनकी एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है.

Click to listen highlighted text!