अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में आज 18 जुलाई को बीकानेर जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना है. राज्य में बुधवार को कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज शेखावटी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 19 से 21 जुलाई को मानसून सक्रिय रहने से भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 जुलाई को एक नया कम दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के आसपास बनने की संभावना है. तथा मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिण राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है.
इस नए तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियां बढ़ने के साथ कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.