Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

बीकानेर: एक बार फिर ढही सूरसागर की दीवार, लोगो ने तहसीलदार सहित एक अन्य अधिकारी को किया बंद

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीती रात हुई बारिश इस वर्ष अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश है। इसने कई सालों में एक दिन की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। तूफानी बारिश का वेग कितना ज्यादा था इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि रात लगभग 11 बजे शुरू हुई बौछारों ने एक घंटे में ही मूसलाधार का रूप लेकर पूरा शहर तर-बतर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह 08ः30 बजे तक बीते 24 घंटों में 56 मिमी बारिश हो गई। बीती रात की बारिश से अब तक जो सबसे बड़ा खतरा और नुकसान सामने आया है वह है सूरसागर की बर्बादी।

इस बार चिंता सिर्फ इस तालाब में गंदा पानी आने या सड़क पर तीन फीट पानी जमा हो जाना नहीं है वरन इसके धोबीधोरा वाले हिस्से की तरफ बड़ नुकसान हुआ है। वहां सड़क धंस गई है। एक नाला लगातार बहता हुआ आ रहा है जिसका पानी अब सड़क और रैलिंग तोड़कर सूरसागर में जा रहा है। आस-पास के बीसियों घरों के नीचे से जमीन खिसकने और पानी घरों में जाने का खतरा पैदा हो गया है। बिगड़े हालात देख चिंतित मौहल्ले वासी सड़क पर उतर आये। दोनों ओर से रास्ता बंद किया।

अधिकारियों को फोन किये। वे समय पर नहीं आये यहां के निवासियों का गुस्सा भी जाहिर हुआ। बताया जाता है कि इस इलाके पार्षद और यूआईटी अधिकारियों के बीच झड़प भी हो गई है। एकबारगी पंपहाउस के दरवाजे बंद कर दिये गये। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द राहत का काम शुरू हो ताकि अधिक नुकसान से बचा जा सके।

Click to listen highlighted text!