Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर सताने लगी गर्मी, तापमान में हुई वृद्धि, बारिश को लेकर आया IMD का ताजा अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में पूर्वी इलाकों में आज एक बार फिर मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा यहां तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना जताई है. सोमवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर, बाडमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में  11 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert) 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है. 9 से 10 जुलाई को भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 

Click to listen highlighted text!