राजस्थान | में मानसून को लेकर अच्छी खबर है। राज्य में डूंगरपुर-बांसवाड़ा के रास्ते 10 दिन में मानसून की एंट्री हो सकती है। रविवार रात को सिरोही, उदयपुर में 2 इंच तक बारिश हुई। आबूरोड में मावल हाईवे पर तेज बारिश में होटल गिर गया, जिससे जहां खड़ी गाड़ियां चपेट में आ गई। वहीं सोमवार को अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के 29 जिलों में आज सुबह से आसमान बादलों से ढका है। वहीं, धूप नहीं निकलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले रविवार देर शाम से आज सुबह तक दक्षिणी राजस्थान के 9 जिलों में अच्छी बारिश हुई।
सिरोही के आबू रोड पर पिछले 24 घंटे के दौरान 43MM बरसात हुई। इसी तरह बांसवाड़ा के घाटोल, सलोपत, शेरगढ़, सज्जनगढ़, कुशलगढ़, धौलपुर के सरमथुरा, बाड़ी, करौली के हिण्डौन, उदयपुर के झाड़ोल और अलवर, जयपुर जिले के कई हिस्सों में भी बारिश हुई। अलवर में 26MM तक बारिश हुई।
20 जून तक राजस्थान सीमा में आ सकता है मानसून
मौसम विशेषज्ञों की माने तो मानसून की दक्षिण-पश्चिमी सीमा आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र में मुंबई तक पहुंच गई और एक-दो दिन में गुजरात में प्रवेश कर जाएगी। मानसून जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर संभावना है कि 20 जून तक राजस्थान की सीमा में भी मानसून की एंट्री हो सकती है।
अब आगे क्या?
मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, पाली, जालोर, सिरोही, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां जिले में बारिश होने के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है।