Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

अन्तरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘उन्मेष’ शिमला में

साहित्यकार राजूराम बिजारणियां और मदनगोपाल लढ़ा बढ़ाएंगे राजस्थानी का मान

मल्टीलेंग्वेज पॉयट्री में बिजारणियां, स्टोरी में लढ़ा करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होने जा रहे
‘उन्मेष-अभिव्यक्ति का उत्सव’ शीर्षक अन्तरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में लूणकरणसर उपखण्ड क्षेत्र के साहित्यकार राजूराम बिजारणियां और मदनगोपाल लढ़ा राजस्थान का मान बढाएंगे। साहित्य अकादमी, दिल्ली सचिव के.श्रीनिवासराव के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं साहित्य अकादमी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का आयोजन 16-18 जून 2022 को शिमला में कला और संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से किया जा रहा है। गेयटी हेरिटेज संस्कृति परिसर, टाउन हाल व रिज क्षेत्र में होने वाले इस समारोह में राजूराम बिजारणियां ‘मल्टीलेंग्वेज पोयट्री’ में अपनी चुनिंदा राजस्थानी कविताओं के साथ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं मदनगोपाल लढ़ा राजस्थानी कहानी के जरिये श्रोताओं से रूबरू होंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में भारत सहित 15 देशों के 425 से अधिक लेखक, विद्वान, अनुवादक, फिल्मकार, पत्रकार एवं कलाकार भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न 64 कार्यक्रमों में 60 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। अब तक का यह देश का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन है। उत्सव का उद्घाटन सत्र 16 जून 2022 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के बीच गेयटी थियेटर के मुख्य सभागार में होगा, जिसमें संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल, मीनाक्षी लेखी और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन उपस्थित रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में फिल्म मेकर एंड राइटर गुलज़ार, विशाल भारद्वाज, बुकर विजेता गीतांजलि श्री, प्रो. अर्जुनदेव चारण, राजस्थानी भाषा कन्वीनर मधु आचार्य, भरतनाट्यम फैम सोनल मानसिंह, एस.एल.भैरप्पा, चंद्रशेखर कंबार, किरण बेदी, लिंडा हेस, डेनियल नेगर्स, सुरजीत पातर, नमिता गोखले, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, रघुवीर चौधरी, विश्वास पाटिल, रंजीत होसकोटे, सई परांजपे, दीप्ति नवल, मालाश्री लाल, एस.आर. हरनोट, होशांग मर्चेंट, लीलाधर जगूड़ी सहित अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी। 

Click to listen highlighted text!