Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आज कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  राजस्थान में पिछले तीन दिन से पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात हुई है। जोधपुर, बीकानेर, कोटा जिलों में तो मध्यम से तेज बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिन भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात की संभावना है। मौजम विज्ञान केंद्र के अनुसार झुंझुनू, अलवर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने क खतरा भी है। वहीं तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है। इसी के साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। इसी के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। जिसके कारण अच्छी बारिश की संभावना है।

Click to listen highlighted text!