Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

IND vs SA Final: अगर बारिश से धुल गया T20 World Cup 2024 का फाइनल, तो किस टीम को मिलेगी ट्रॉफी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) से होगा। अफ्रीका टीम जहां पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है तो भारतीय टीम ने 7 महीने पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचेंगी तो उनके इतिहास और रिकॉर्ड से ज्यादा उनके प्रदर्शन मायने रखेगा। दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में जीत के लिए पूरी ताकत लगाना चाहेंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 29 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।

IND vs SA Final रद्द हुआ तो क्या होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक इस मैच में अजेय रही हैं और हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमें बारबाडोस के केनिंगटन ओवल में आमने सामने होंगी। बारिश की वजह से अगर 29 को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 30 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि बारिश के आसार को देखते हुए फैंस के मन में ये भी सवाल है कि अगर मैच रिजर्व डे के दिन भी नहीं होता तो क्या होगा। बारिश की वजह से अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएंगी और दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित की जाएंगी।

IND vs SA के लिए Barbados Pitch की रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, जो इस पिच पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं। यह पिच इस टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और अगर ऐसा होता है तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहने वाला है। बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली यह पिच गेंदबाजों के लिए भी दूसरी पारी में मदद करेगी लेकिन सिर्फ स्पिनर्स को। वेरिएशन वाले गेंदबाज यंहा किसी भी पारी में सफल हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर सबकी नजरे होंगी तो दूसरी ओर एनरिक नोर्किया और कगिसो रबाडा भी गेंद से आग उगलने के लिए तैयार हैं।

Click to listen highlighted text!