Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा, कई वारदातें खुलने की उम्मीद

अभिनव न्यूज, बीकानेर। मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस ही नहीं आम नागरिकों की नाक में भी दम कर रखा है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने 2023 में गोपाल गौशाला के पास हुई बाइक चोरी की वारदात में जांच करते हुएएक चोर को पकडऩे में सफलता पाई है। बलवीरसिंह ने बताया कि धीरदेसर चोटियान निवासी 24 वर्षीय हीरालाल पुत्र ऊमारामनायक को मंगलवार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस को इससे और भी कई चोरी की वारदात खुलने व मोटरसाइकिलों के बरामद होने की उम्मीद है।

Click to listen highlighted text!