Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

Good News: अब इस जगह के लिए चलेगी 2 एसी बसें, महिलाओं और बुजुर्गों को किराए में 50% छूट

अभिनव न्यूज, बीकानेर। रोडवेज की चार टू-बाई-टू एसी बसें एक जुलाई से सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। चार में से तीन बसों के रूट तय हो चुके हैं। एक बस का रूट अगले दो दिनों में तय कर दिया जाएगा। इसमें दो बसें बीकानेर से बांसवाड़ा वाया अजमेर तथा तीसरी बस को बीकानेर से जोधपुर चलाया जाएगा। अच्छी बात यह है कि इन बसों में महिलाओं और साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यात्रियों को किराए में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। बता दें रोडवेज ने सभी एसी बसों को अनुबंध पर रखा है।

इससे पहले करीब 30 अनुबंधित बसों को पिछले वित्तीय वर्ष में हटा दिया था। इसके बाद हुए नए अनुबंध के तहत रोडवेज ने 25 बसें थ्री-बाई-टू तथा चार एयर कंडीशनर बसों को बीकानेर आगार में लगाने का निर्णय लिया। रोडवेज की एयर कंडीशनर बसों को सड़कों पर चलाने से पहले रोडवेज के क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बसों का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि क्वालिटी कंट्रोल से जुड़े मापदंड पूरे करने के बाद अधिकारियों ने इन्हें एक जुलाई से चलाने की अनुमति दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में मुख्यालय की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं मिले हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में स्वीकृति मिल जाएगी।

Click to listen highlighted text!