अभिनव न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बीकानेर प्रवास के दौरान मुख्य अभियंता कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मुलाकात कर bkesl की अनियमितताओं की शिकायत की । शेखावत ने ज्ञापन देकर उपभोक्ताओं के मीटर तेज चलने की शिकायत पर पिछले पांच सालों की सेल परचेज की ऑडिट स्वतंत्र एजेंसी से करवाने , मीटर जांच के लिए स्वतंत्र एजेंसी से रैंडम चेकिंग करवाने , करार के अनुसार पांच सालों में कंपनी द्वारा विद्युत तंत्र को विकसित करने हेतु व्यय की जाने वाली पूंजीगत मद की राशि खर्च न करने , प्रतिदिन की गतिविधियों के समन्वय हेतु प्रस्तावित अधीक्षण अभियंता सेल शुरू न करने , स्थानीय कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर रखने की बाध्यता न मानने इत्यादि मसलों पर मंत्री को अवगत करवाया । मंत्री ने मौके पर ही bkesl के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की लिए पाबंद किया गया ।