Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

भरी गर्मी में लाइन में लगने की झंझट खत्म! WhatsApp से ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आज के समय में कहीं पर भी ट्रेवल करने के लिए लोगों की पहली पसंद मेट्रो बन गई है. जिन शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है. वहां पर लोग काम पर जाने के लिए या शहर में ही कहीं घुमने के लिए मेट्रो में सफर करना ज्यादा पसंद करके हैं. लेकिन मेट्रो टिकट लेने क् लिए लगने वाली लंबी लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबक बन जाती है. लोगों को लाइन में खड़े-खड़े काफी समय लग जाता है. जिसके चलते उनका काफी समय बरबाद होता है.

लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए और उन्हें लाइन में लगने की समस्या से बचाने के लिए वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट खरीदनें का ऑप्शन दे रखा है. पहले ये सुविधा सिर्फ 5 शहर दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे मेट्रो में लागु थी. लेकिन अब इस सूची में नागपुर का भी नाम शामिल हो गया है. अब नागपुरवासी भी मेट्रो टिकट खरीदनें के लिए वॉट्सऐप की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट खरीदने के बारे में जानकारी नहीं है. तो हमारी ये खबर आपको इस सुविधा के बारे में जानकारी देगी. इसके अलावा आप वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट कैसे खरीद सकते हैं. इसकी भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं. 

वॉट्सऐप पर कैसे करे टिकट बूक

वॉट्सऐप पर टिकट बूक करने के लिए सबसे पहले आपको मेट्रो द्वारा आपके शहर के दिए हुए नंबर पर ‘HI’लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद निर्देशों का पालन करने के बाद आपको जिस मेट्रो स्टेशन से सफर शुरू करना है और जिस मेट्रो स्टेशन तक जाना है उसे चुने. जिसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप टिकट की पेमेंट करें सकते हैं. लोगों को सहुलियत देने के लिए उन्हें UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों को चैटबॉट में परेशानी न हो इसके लिए क्षेत्र की लोकल भाषाओं का भी सपोर्ट दिया गया है. जिसमें इंगलिश, हिंदी, मराठी और तेलुगु जैसी भाषाएं शामिल हैं.

इन नबंरों से कर सकेंगे वॉट्सऐप से टिकट बूक

मेट्रो सर्विस             वॉट्सऐप नंबर
दिल्ली मेट्रो             9650855800
बेंगलुरु मेट्रो            8105556677
हैदराबाद मेट्रो         8341146468
चेन्नई मेट्रो               8300086000
पुणे मेट्रो                 9420101990
नागपुर मेट्रो            8624888568

Click to listen highlighted text!