Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

RBSE 10वीं का रिजल्ट कल:10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे जारी

राजस्थान | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार 3 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आर्टस्, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं । बोर्ड के ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगें।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते 2021 में परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा। इसके बाद बोर्ड ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया। यह परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा और ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम ही रहेगा।

यह रहा 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आर्टस्, साइंस व कॉमर्स संकाय का परिणाम जारी किया जा चुका है। साइंस में 96.53, कॉमर्स में 97.53 आर्टस में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

99.56% रहा पिछले साल रिजल्ट
साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 रहा। 12,04,606, छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 44,875 स्टूडेंट्स ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। एक छात्र के सप्लीमेंट्री आई। 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए।

नहीं हुई परीक्षाएं, फार्मूले से तय किया रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुई थी। हर साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करता था। कोरोना के कारण

वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %

कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।

Click to listen highlighted text!