Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

जोशी की सूझ बूझ से टला बड़ा गैस हादसा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आज सुबह अचानक आचार्य घाटी के नीचे डागा सदन में गैस की टंकी में आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया घर के बच्चे बुजर्ग पड़ोसी सब घबरा गए अफरा तफरी का माहोल हो गया लोग घरों से बाहर आ गए तभी शहर जिला कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी (दरबार) जो की अपने मामा जी का दाह संस्कार करके अपने ननिहाल की गली पर पहुंचे तो उन्होंने वहा लोगो से पूछा क्या हुआ तब पता लगा की आग लगी है फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची स्थानई कुछ बंदे आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी जोशी अंदर गए और देखा टंकी ने चारों तरफ से आग पकडली और वही एक भरी टंकी और पड़ी थी जोशी ने वहा युवाओं को साथ लेकर बड़ी सूझ बूझ से रसोई के अंदर जाकर जलती टंकी का वॉल बंद किया कपड़े को गीला कर टंकी को उठाकर बाहर लेके आए जिस से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया वहा उपस्थित लोगों ने पूनरासर बाबा का जयकारा लगाते हुवे आनंद जोशी का धन्यवाद किया.

Click to listen highlighted text!