Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

Father’s Day 2024: राजस्थान के ये सांसद-विधायक संभाल रहे अपने पिता की राजनीतिक विरासत

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान की राजनीति में कई दिग्गज ऐसे हैं जो अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. उन्हें लगातार जीत भी मिल रही है. आज फादर्स डे है. जयपुर की सांसद मंजू शर्मा के पिता भंवरलाल शर्मा राजस्थान के दिग्गज नेता रहे हैं. कई बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं. चूरू के सांसद राहुल कस्वां के पिता रामसिंह कस्वां कई बार सांसद रहे हैं. 

झुंझुनूं के सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के पिता सीसराम ओला केंद्रीय मंत्री और कई बार सांसद रह चुके हैं. नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल विधायक रहे हैं. टोंक से विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कई बार सांसद रहे हैं. वहीं, विद्याधरनगर से विधायक और डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता ने भी राजनीति में भाग्य आजमाया था लेकिन उन्हें हार मिली थी.

राजस्थान बीजेपी में कई चेहरे
राजस्थान बीजेपी में कई दिग्गज हैं जो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र विधायक शैलेश सिंह के पिता दिगम्बर सिंह राजस्थान के दिग्गज नेता रहे हैं. जयपुर की सांसद मंजू शर्मा के पिता भवंरलाल शर्मा राजस्थान के दिग्गज नेता थे. कई बार के विधायक और मंत्री रहे हैं. उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहीं हैं. 

डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पिता भवानी सिंह ने जयपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मगर उन्हें हार मिली थी. नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप जाट के पिता सांवरलाल जाट राजस्थान के दिग्गज नेता थे. केंद्रीय मंत्री रहे है.

कांग्रेस में ये नेता बढ़ा रहे पिता की विरासत
चुरुं से तीसरी बार सांसद बने राहुल कस्वां के पिता राजस्थान में बड़े नेता रहे हैं. कई बार सांसद और विधायक रहे हैं. झुंझुनूं से सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के पिता सीसराम ओला कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं. टोंक के विधायक सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कई बार सांसद और मंत्री रहे हैं. 

सरदारशहर से विधायक अनिल शर्मा के पिता मास्टरभंवर लाल शर्मा कई बार विधायक रहे और मंत्री रह चुके हैं. वहीं नागौर से आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल के पिता रामदेव विधायक रहे हैं. 

Click to listen highlighted text!