Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अन्नू कपूर की ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- ट्रेलर इतना आपत्तिजनक है, मूवी क्‍या होगी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सुप्रीम कोर्ट ने अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर गुरुवार को रोक लगा दी। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी। कोर्ट ने फिल्म पर इस्लामी आस्था और विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने के आरोपों पर एक्शन लेते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।

जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ (वेकेशन बेंच) ने याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली की ओर से पेश हुईं वकील फौजिया शकील की दलीलों पर विचार करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय से याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा।

‘ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक डायलॉग अब भी मौजूद’

पीठ ने फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगाते हुए कहा, ‘हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक डायलॉग अब भी मौजूद हैं।’ पीठ ने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा याचिका का निपटारा किए जाने तक फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी है। शकील ने कहा कि हाई कोर्ट ने एक ‘अकारण आदेश’ के तहत फिल्म की रिलीज करने को लेकर लगी रोक हटा दी थी ।

मामले में दोनों पक्षों के लिए समिति का चयन करने का विकल्प

फौजिया शकील ने कहा, ‘हाई कोर्ट, सेंसर बोर्ड को समिति गठित करने का निर्देश इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि सीबीएफसी खुद भी मामले में एक पार्टी है।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के लिए समिति का चयन करने के लिए सीबीएफसी को निर्देश देने पर आपत्ति सहित सभी आपत्तियों को हाई कोर्ट के सामने रखने का विकल्प खुला रखा गया है।

14 जून को रिलीज होनेवाली थी फिल्म

बता दें कि यह फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी। हालांकि कर्नाटक में इसके रिलीज को पहले ही बैन किया जा चुका है। बता दें कि याचिकाकर्ता का आरोप है कि फिल्म का टीजर इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करता है और अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो यह संविधान के आर्टिकल 19(2) और आर्टिकल 25 का उल्लंघन होगा।

Click to listen highlighted text!