Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नशेबाज लडक़ों को पार्क में नशा करने से रोकना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति के साथ ही अपराध भी बेलगाम बढ़ रहे हैं। नशा करने वाले नशाखोरों में अब पुलिस का भी भय नहीं रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के पब्लिक पार्क में नशाखोरों के जमावड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने पब्लिक पार्क में मौजूद नशाखोरों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देने की कोशिश की तभी वहा मौजूद नशेड़ियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

उपद्रवी और नशेबाज लडक़ों को पार्क में नशा करने से रोकना पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ा। पुलिस को शिकायत मिली थी कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पब्लिक पार्क में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को पार्क में नशा करने से मना किया। नशे में धुत्त इन युवकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। नशेड़ी युवकों ने पुलिसवालों को भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले के बाद पुलिसवाले वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भागते हुए भी दिखे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों ने इन युवकों को दबोच लिया। शहर में नशेडियों की भरमार है जो दिनदहाड़े ही नशा करते रहते है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी नशे रोकने में पुलिस नाकामा रह रही है।

Click to listen highlighted text!