अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से चौबीस घंटे में राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश के साथ अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले जून माह की शुरूआत में दो दिन बारिश संग अधंड के बाद दोबारा गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। तीन दिन से लू के साथ उमस ने आमजन को बेहाल कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया। पूर्वानुमान के अनुसार, चौबीस घंटे में प्रदेश में मौसम करवट लेगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
बीती रात नमी के कारण न्यूनतम तापमान करीब साढ़े तीन डिग्री गिर गया। सीकर में गुरुवार सुबह से तेज धूप रही। सुबह आठ बजे से गर्म हवाओं की तपिश का दौर शुरू हो गया। दोपहर में उसम के कारण कूलर व पंखे फेल हो गए। देर शाम तक उमस का जोर रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 व सीकर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।
इन आधा दर्जन जिलों में आगामी 3-4 दिन अंधड़ के साथ होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से चौबीस घंटे में सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले सहित आधा दर्जन जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं आंधी, ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने तेज हवाएं व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
तापमान रहेगा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे
7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां 7-9 जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है। आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है।