Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

हनुमान का इंडिया गठबंधन पर फूटा गुस्सा, लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। नागौर से इंडिया गठबंधन के टिकट पर चुनाव जीते हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हनुमान बेनीवाल की आवाज में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है।

बाड़मेर में मेरी पार्टी तोड़ी: हनुमान

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे इस बात दुख है कि इन्होंने वोटिंग होने के बाद दो बैठक की लेकिन मुझे नहीं बुलाया। जबकि साउथ की सिंगल मेंबर पार्टी को बुलाया। इन्होंने सरासर मेरा अपमान किया। बाड़मेर और शेखावाटी के जाट ग्रुप के दो नेता नहीं चाहते थे कि मैं गठबंधन में शामिल होऊं। इन्होंने एक तरफ तो गठबंधन किया। दूसरी ओर मेरी पार्टी तोड़ी।

हनुमान ने आगे कहा कि, mअभी बहुमत नहीं मिलने पर ये हाल है। तो सत्ता में आ जाते तो हमारे क्या होता। 230 आने पर इनको हनुमान बेनीवाल याद नहीं आए है। जिसकी वजह से कांग्रेस ने राजस्थान की 11 सीटें जीती है। आरएलपी के जनाधार का बीजेपी को अंदाजा लग गया था। अब जल्द ही कांग्रेस को भी लग जाएगा। इस चुनाव में कांग्रेस को मेरी पार्टी का 20 लाख वोट मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। इंडिया गठबंधन के साथ ही रहूंगा।

Click to listen highlighted text!