बेकाबू स्पीड से दौड़ रहे केमिकल टैंकर ने नेशनल हाईवे-58 पर कार को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा खत्म हो गया।
दरअसल रविवार सुबह करीब सात बजे चूरू के सुजानगढ़ में यह हादसा हुआ। इसमें जोधपुर के 4 बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टैंकर कार को करीब 25 फीट तक अपने साथ घसीटता ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय बगड़िया उप-जिला अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि टेंट व्यवसाय से जुड़े वासुदेव पुत्र श्यामलाल वैष्णव, अमित पुत्र ललित कुम्हार, रविदास पुत्र भंवरलाल वैष्णव तथा संजय कुमार सालासर बालाजी के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे। इस दौरान बोबासर पुलिया के पास लाडनूं की ओर से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर कार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नारायण राम ने शवों को अस्पताल भिजवाने के बाद क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को मौके से हटवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया। घटना की सूचना पर एसडीएम मूलचन्द लूणिया अस्पताल पहुंचे।
एक्सीडेंट जोन बना बोबासर पुलिया
बता दें कि सुजानगढ़ से 6 किमी दूर बोबासर पुलिया तकनीकी खामी के चलते बड़ा एक्सीडेंट जोन बन गया है। यहां पिछले एक साल में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी और विजय चौहान हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम से बोबासर पुलिया के पास 200 मीटर डिवाइडर बनाने की मांग रखी।