राजस्थान में शनिवार को भीषण गर्मी ने आम आदमी को परेशान कर दिया। प्रदेशभर में तेज धूप और लू के थपेड़ों के बाद अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में प्री मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है।
4 दिनों तक बदलता रहेगा मौसम
मौसम परिवर्तन का यह दौर अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा। बारिश से प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
इन 21 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, सीकर और झुंझुनूं में बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है।