


अभिनव न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एसबीआई बैंक के पीछे सुथारों का मौहल गंगाशहर रोड निवासी अरूण सिंह ने इरफान, बंटी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 24 मई की है। परिवादी ने बताया कि वह दवाई लेने जा रहा था। गोगागेट सर्किल के पास पहले से घात लगाये बैठे इरफान, बंटी व अन्य व्यक्तियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके गले में पहनी चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।