Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

भारत के एक और दुश्मन का खात्मा! अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की मौत

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पिछले 2 साल में पाकिस्तान (Pakistan) में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। पाकिस्तान में कई आतंकी, जो भारत (India) के दुश्मन भी हैं, का खात्मा हो रहा है। समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं जब पाकिस्तान में भारत के वॉन्टेड आतंकियों, डॉन और उनके साथियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार देते हैं। इससे पाकिस्तान में रह रहे भारत के दुश्मनों में भी डर का माहौल है। जो आतंकी पहले खुले में भारत को धमकियाँ देते थे, यहाँ तक की रैलियाँ करने से भी नहीं डरते थे, वो अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। हाल ही में भारत के एक और दुश्मन का पाकिस्तान में खात्मा हो गया है। हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के खास साथी छोटा शकील (Chhota Shakeel) की।

Chhota Shakeel की मौत

हाल ही में पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की मौत हो गई है। छोटा शकील कराची (Karachi) में रहता था और वहीँ मृत पाया गया है। छोटा शकील की मौत के पीछे अज्ञात हमलावरों का ही हाथ बताया जा रहा है।

दाऊद के कई कामों को दिया था अंजाम

छोटा शकील ने दाऊद के कई कामों को अंजाम दिया था। इसी वजह से वह भारत में वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था।

संजय दत्त ने छोटा शकील से ही लिए थे हथियार

संजय दत्त हथियार रखने के लिए काफी समय तक जेल में रहे थे। संजय के पास से जो हथियार मिले थे, उनका इस्तेमाल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके में भी किया गया था और संजय को वो हथियार छोटा शकील ने ही दिए थे।

Click to listen highlighted text!