Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

12वीं बोर्ड का रिजल्ट कुछ देर में होने वाला है जारी, यहां देखें कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। महज कुछ देर में आरबीएसई 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी करेगा, जिसे लेकर बच्चों और अभिभावकों में उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार दोपहर 12:15 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें आपको कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स का परिणाम एक ही समय पर जारी होगा, इससे पहले कोविड-19 में पहली बार ऐसा हुआ था। इस बार आरबीएसई की परीक्षा में कुल 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विद्यार्थी रोल नंबर डालकर आरबीएसई 12वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 12 बजे एक्टिव रहना है। सर्वर डाउन होने की वजह से रिजल्ट ओपन होने में थोड़ा समय भी लग सकता है।

शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सकेंगे

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सकेंगे। आरबीएसई 12वीं के परिणाम के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में होगी जारी

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय और 10वीं बोर्ड को मिलाकर करीब 19 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है।

पिछले साल कुछ ऐसा रहा परिणाम, देखें महत्वपूर्ण आंकड़े

साल 2023 में आरबीएसई 12वीं रिजल्ट एक साथ यानी 18 मई की रात 8 बजे जारी किया गया था। पिछले साल आरबीएसई कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी था। अगर हम इसकी तुलना 2022 के रिजल्ट से करें तो 2023 के परिणाम से ज्यादा अच्छा 2022 का परिणाम रहा था। आंकड़ों के मुताबिक, 2023 का परिणाम 2022 के परिणाम की तुलना में एक फीसदी कम रहा।

पिछले साल आरबीएसई 12वीं आट्‌र्स रिजल्ट 24 मई को घोषित हुआ था जो 92.35 प्रतिशत रहा। ऐसे में कॉमर्स, साइंस के मुकाबले सबसे कम परफॉर्मेंस आट्‌र्स का था।

साल 2023 की बात करें तो पिछले साल आरबीएसई 12वीं परीक्षा में 84.61 फीसदी बच्चे पास हुए थे। उस वक्त राजस्थान बोर्ड रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी थी वहीं लड़कों का रिजल्ट 80.23 फीसदी रहा और लड़कियां 88.60 फीसदी रिजल्ट के साथ पहले पायदान पर रहीं। बीते साल 2023 में आरबीएसई 12वीं रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 84.61 फीसदी रहा था।

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए तभी विद्यार्थी पास हो पाएंगे राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 से कम मार्क्स आएंगे, वे फेल करार दिए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!