Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

किराना की दुकान की आड़ में नशीली गोलियों की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर में गांव 15 एमएल में एक किराना दुकान की आड़ में नशे की बिक्री का पर्दाफाश हुआ है। दुकान से 740 नशीली गोलियां जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस ने गांव 15एमएल में किराना दुकान की आड़ में नशे की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास 740 नशे में उपयोग होने वाली गोलियां मिली। वह गांव में नशा करने वाले युवकों को ये गोलियां बेचता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे नशीली गोलियों के सप्लायर के बारे में पता किया जा रहा है। IPS बी आदित्य को इलाके में नशीली गोलियों की बिक्री होने की सूचना मिली थी।

इस पर गांव 15एमएल में एक दुकान पर नजर रखी गई। इस दुकान पर होने वाले एक्टिविटी पर लगातार नजर रखने पर यहां नशीली गोलियों की बिक्री होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर मौके पर तलाशी ली। ASI धर्मवीर की देखरेख में टीम मौके पर भेजी गई। आरोपी किराना स्टोर का संचालक ताराचंद पुत्र बृजलाल मौके पर किराने के सामान के साथ नशीली गोलियों की बिक्री करता पाया गया। इस पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। ताराचंद गांव कालूवाला का रहने वाला है। उसके पास 740 नशीली गोलियां मिली हैं। आरोपी ये गोलियां कहां से लाया था इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके पास से बिक्री राशि के 23 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। मामले की जांच ASI दीपंचद शर्मा को दी गई है।

Click to listen highlighted text!