Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, 25 लाख रुपए का सामान जला

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। चूरू के रिको एरिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने रविवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से साक्षी फर्नीचर हाउस हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा लकड़ी का तैयार माल का स्टॉक, बाइक, मशीनें और लकड़ी के पट्टे जलकर खाक हो गए।

फैक्ट्री मालिक राजेश प्रजापत के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने उसकी लकड़ी के सामान की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है। सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचा और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब चार से पांच राउंड लगाकर आग पर काबू पाया। आग के कारण फैक्ट्री में खड़ी बाइक, लकड़ी को काटने और चीरने की मशीन, तैयार किए गए डबल बेड, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान जल गया। आग के कारण करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। रात में ही मजदूर गए थे गांव फैक्ट्री मालिक राजेश प्रजापत के अनुसार कि फैक्ट्री में रोज रात के समय चार मजदूर रहते हैं, लेकिन मजदूरों के परिवार में कोई शादी समारोह होने के कारण वे शनिवार रात अपने गांव चले गए। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Click to listen highlighted text!