अभिनव न्यूज, बीकानेर। लोकदेवता रामदेव जी की कथा का शुभारंभ आज जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रन्यास में हुआ। कथा वाचक पंडित जय प्रकाश शर्मा ने कहा की रामदेव जी का जीवन मनुष्यों को आज के दौर में भी परोपकार, सहायता और संयमित जीवन शैली जीने का तरीका सिखाता है। उनके जीवन में दया प्रेम और भक्ति का पूर्ण समावेश है और आज का जो दौर है उसमे रामदेव जी की कथा सुनने से मनुष्यों को अपनी कठिनाइयों को दूर करने की राह स्वत: ही मिल जाती है
शिबवाड़ी परिवार द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय रामदेव कथा की शुरूआत कलश पूजन और रथ यात्रा से हुई मुख्य यजमान के रूप में सत्यदेव शर्मा सरोज शर्मा, पंडित रविप्रकाश, चंद्रकला, पंडित गिरीशचंद्र शर्मा, मंजू देवी ने सपत्नीक विधि विधान से पूजन करवाया संयोजक कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली कथा में रोजाना लगभग 200 से ज्यादा व्यक्ति कथा का आनंद लेंगे और अंतिम दिन यज्ञ के साथ कथा का समापन होग कथा में सहयोगी के रूप में सुधीर शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, उदयभानु शर्मा, विकास शर्मा अपनी सेवाए दे रहे हैं।