Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जर्मनी भेजने के नाम पर युवक से ठगी:पत्नी के साथ विदेश भेजने पर हड़पे 12 लाख

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ के गांव 27 ए में एक युवक ने जर्मनी भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़त सुखविंदर सिंह (32) पुत्र बिंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी सधीत कौर के साथ विदेश जाना चाहता था। विदेश जाने के लिए पंजाब के फरीदकोट में रहने वाले अपने परिचित निर्मल सिंह और उसकी पत्नी सुखजिंद्र कौर से सम्पर्क किया था। सुखविंदर सिंह ने बताया कि सुखजिंदर कौर ने उसे बताया था कि उसका भाई जसपाल सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है, इसलिए वह उन्हें भी विदेश भेज देगा। उसकी बातों पर विश्वास कर वह अपनी पत्नी के साथ जर्मनी जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए सहमत हो गया।

सुखविंदर सिंह ने बताया कि जर्मनी जाने के लिए 5 अप्रैल 2023 को 3 लाख 98 हजार रुपए,कुछ दिनों बाद 4 लाख 20 हजार रुपए दिए थे। जब उनसे वीजा तैयार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने और रुपए मांगे।सुखविंदर सिंह ने बताया कि उस दौरान 78 हजार रुपए उनके बैंक खाते में जमा करवा दिए गए। कुछ दिनों बाद सुखजिंद्र कौर ने कहा कि जर्मनी जाने के लिए कागज तैयार हो रहे हैं इसलिए कुछ रुपए और जमा करवाने पड़ेंगे।

सुखविंदर सिंह ने बताया कि सुखजिंद्र कौर के द्वारा रुपए मांगे जाने पर दो बार 49-49 हजार भी जसपाल सिंह के खाते में जमा करवाए गए। उन्होंने बताया कि इसके कुछ दिनों बाद निर्मल सिंह और सुखजिंद्र कौर उनके घर आए और कहां की जर्मनी का वीजा लग चुका है और थोड़े दिनों बाद आपको जर्मनी भेज देंगे। उस दौरान भी दोनों उनके घर से 2 लाख रुपए नगद ले गए थे। मगर जब 10 दिनों बाद उनसे संपर्क किया गया तो तीनों आरोपी टालमटोल करने लग गए।

सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से कई बार जर्मनी भेजने की बात कही गई मगर तीनों आरोपी बार बार टालते रहे। उन्होंने बताया कि शक होने पर जब पंजाब में रह रहे अन्य रिश्तेदारों से उनके बारे में जानकारी ली तो सभी ने बताया कि यह तीनों मिलकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते हैं। सुखविंदर सिंह ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज के मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Click to listen highlighted text!