Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

विकसित बीकानेर की परिकल्पना पर केंद्रीय मंत्री ने किया संवाद

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के 537 वें स्थापना दिवस पर विकसित बीकानेर की परिकल्पना पर सार्थक चर्चा हुई। इस कार्यक्रम के आयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया आज अक्षय तृतीया के अवसर पर होटल बसंत विहार पैलेस में इस कार्यक्रम के माध्यम से बीकानेर के इतिहास को लेकर किस तरह से बीकानेर के विकास में हर व्यक्ति सहभागी बन सके, इस पर प्रमुख प्रबुद्धजनों, उद्योगपतियों, प्रवासी बीकानेर वासियों के साथ चर्चा हुई। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने सुझाव रखे।

इन सुझावों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के माध्यम से सरकार विकसित बीकानेर के सपने में भागीदार बने और ये परिकलना साकार हो सके, इस पर चर्चा हुई केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उद्यमियों से चर्चा में कहा आज पब्लिक पार्क, अभिलेखागार, ओरण संरक्षित, संस्कृति, स्वच्छता, धरोहर संरक्षण, एनर्जी पार्क, रेलवे फाटक, सूरसागर, सिरेमिक, सौर ऊर्जा, मंदिर जीर्णोधार, चिकित्सा, यातायात, उद्योग विकसित, हवाई संपर्क, अतिक्रमण, जैसे शहर के प्रमुख मुद्दों पर सुझाव मिले है और इन सुझावों में हर विषय पर होमवर्क कर बीकानेर के विकास के लिए कार्य करेंगे मेघवाल ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कालखंड में सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर

प्राथमिकता रहेगी और इस कालखंड में विकसित बीकानेर के सपनों को पंख लगेंगे आज के इस कार्यक्रम में डॉ चंद्रशेखर पारीक, डॉ प्रताप सिंह, जयकिशन अग्रवाल, विनोद बाफना, डॉ रवि कुमार भनोत, इंदु सोलंकी, निमेश सुथार, डॉ पुखराज साध, विनोद भोजक, डॉ वैभव सचदेवा, डॉ एन. डी यादव, नंद व्यास, हेमन्त व्यास, डॉ जेपी सिंह, संदीप मकवाना, अनिरुद्ध मूंधड़ा, भुवनेश श्रीमाली, पवन व्यास, डॉ देवकिशन सारस्वत, लक्ष्मण मोदी, गोपाल सिंह, मुदित बोथरा, नितिन गोयल, रितेश व्यास, रवि गहलोत, सिद्धार्थ क़ुलरिया, अरविंद मूंधड़ा, वैभव अग्रवाल, गौरव जैन ने सुझाव रखे।

Click to listen highlighted text!