अभिनव न्यूज, बीकानेर। शाइर इरशाद अज़ीज़ के सम्मान में दिल्ली में ऑल इंडिया उर्दू हिंदी एकता ट्रस्ट, दिल्ली की तरफ से जश्ने इरशाद अज़ीज़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जश्ने इरशाद अज़ीज़ कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शाइर इरफ़ान जाफ़री ने की। मुख्य अतिथि अनन्या फाउंडेशन की संस्थापक अनुराधा पांडे थी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. अशोक मधुप और शाइर अब्दुल रहमान मंसूर मौजूद थे।
इस मौक़े पर ऑल इंडिया उर्दू हिंदी एकता ट्रस्ट दिल्ली की तरफ से शाइर इरशाद अज़ीज़ का शॉल, साफ़ा और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया। जश्ने इरशाद अज़ीज़ कार्यक्रम में दिल्ली, फ़रीदाबाद और उत्तर प्रदेश के अनेक नामवर शाइरों ने शिरकत की। इस मौक़े पर एक ऑल इंडिया मुशाएरा भी रखा गया जिसमें शाइर इरशाद अज़ीज़ ने अपने गीत एवं ग़ज़लों के उम्दा प्रस्तुतीकरण से श्रोताओं से भरपूर वाहवाही लूटी। उन्होंने ‘ज़िंदगी तेरा आईना हूं मैं/ तुझको ख़ुद में दिखा रहा हूं मैं/ तेरी यादों का कारवां आए/ एक सुना सा रास्ता हूं मैं।’ तरन्नुम में प्रस्तुत करके श्रोताओं को लुत्फ़अंदोज़ कर दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन ऑल इंडिया उर्दू हिंदी एकता ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष शाइर फ़रीद अहमद फ़रीद ने किया। प्रोग्राम के अंत में फ़रीद अहमद फ़रीद में सभी का आभार व्यक्त किया।