Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

1 मई को सुबह-सुबह आई बड़ी खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, यहां जानें नई कीमत

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक साथ 19 रुपए की कटौती की है। नई दरें आज से देश भर में प्रभावी भी हो गई हैं। इधर, कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती का असर राजस्थान में भी देखने को मिला है।

आज सुबह जारी हुए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राजधानी जयपुर में अब 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1767.50 रुपए का मिल रहा है। वहीं नई दरों के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर बीकानेर में 1802.50, श्रीगंगानगर में 1833.00, उदयपुर में 1844.50, अजमेर में 1720.00 रुपए है।

गौरतलब है कि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की दरों में ही हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए पर बरकरार है।

सबसे ज़्यादा दाम डूंगरपुर में

कमर्शियल गैस सिलेंडरों की नई दरों के अनुसार सबसे महंगा कमर्शियल गैस सिलेंडर डूंगरपुर में 1873.50 में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता सिलेंडर अजमेर में 1720 रुपए का मिल रहा है।

Click to listen highlighted text!