Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

श्री राम की फोटो वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर हंगामा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में एक बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. आरोप लगाया गया है कि बिरयानी बेचने वाले डिस्पोजल प्लेट पर श्री राम की तस्वीर बनी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकानदार ने कहा है कि उसने ऐसा जान बूझकर नहीं किया. दुकानदार ने माफी मांगते हुए कहा है कि वो नहीं चाहते कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे. 

बातचीत में दुकानदार ने बताया कि जिससे प्लेटें खरीदी गई, वो हिंदू हैं. और पूरे पैकेट में भगवान की तस्वीर वाली सिर्फ 3 प्लेटें थीं. इसलिए पता नहीं चल पाया. दुकानदार ने कहा,

“हम डिस्पोजल प्लेट में बिरयानी नहीं खिलाते. स्टील की प्लेट में खिलाते हैं. डिस्पोजल वाली प्लेट बिरयानी पैक कराने वालों को देते हैं. घटना वाले दिन किसी ने डिस्पोजल प्लेट मांगा था. मैंने ध्यान से देखा नहीं और प्लेट दे दिया.”

दुकानदार ने आगे कहा,

“अगर मुझे पहले पता चल जाता कि ऐसा कुछ है तो मैंने जिससे प्लेट खरीदा था उसको जाकर बताता. उससे पूछता कि उसने ऐसा क्यों किया. मैं नवरात्री में भी दुकान बंद रखता हूं. और अपने जानने वालों से पूछते रहता हूं कि देख के बताओ कोई त्योहार तो नहीं है. मेरे जानने वालों में बहुत सारे हिंदु लोग हैं. मैं किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. पहली बार ऐसा कुछ हुआ है. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.”

एक अन्य शख्स ने कहा कि उसने देखा कि श्री राम की तस्वीर वाली प्लेट पर कोई बिरयानी खा रहा है. इसके बाद उसने 100 नंबर पर कॉल कर दिया और पुलिस आ गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लेटों की जांच की. 23 अप्रैल को इस इलाके में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इसको लेकर इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. झांकी के आगे पुलिस की गाड़ियां चल रही हैं.

Click to listen highlighted text!