Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रविंद्र भाटी को राजी नहीं कर पाई बीजेपी, पार्टी को होगा नुकसान? इस सवाल पर अर्जुनराम मेघवाल ने दिया ये जवाब

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल बीजेपी (BJP) को चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताया है, लेकिन उनके लिए इस बार चुनौती कई ज्यादा है. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी कैलाश चौधरी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी से लेकर मोदी सरकार से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. 

भाटी की बीजेपी से बगावत के बाद विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीना चाहिए. भूतकाल में क्या हुआ, उसका पानी बहुत बह गया. उन्होंने कहा कि बायतु समेत पूरे इलाके में कैलाश चौधरी के समर्थन में हवा है.  

Click to listen highlighted text!