अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को कई जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहीं। बीकानेर में सबसे अधिक 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को कई जिलों में छह डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात, 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद, प्रदेश में 18-19 अप्रेल को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।