Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान के 11 जिलों में 60 की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं, जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर जयपुर, अजमेर, अलवर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, बीकानेर, जोधपुर और पाली जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। विभाग ने अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में आज मेघर्जन, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

वहीं लोहावट कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार दोपहर मौसम के मिजाज में आए बदलाव से करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। बारिश के साथ चने और नींबू के आकार के ओले भी गिरे। तूफानी बारिश व ओलों से खेतों में कटी हुई गेहूं सहित कई फसलों में नुकसान पहुंचा। साथ ही कई इलाकों में विद्युत पोल तथा खेतों में ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए, जिससे उन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। लोहावट कस्बे एवं उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए तथा दोपहर के समय उमस भी बनी रही। इसके बाद मौसम में हुए बदलाव से आसमान में घनघोर घटाए छाई नजर आईं। करीब ढाई बजे तूफानी बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि करीब आधे घंटे तक चला।

खेतों में कटी फसल में पहुंचा नुकसान
बारिश व ओले गिरने से उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में कटी हुई तथा पककर तैयार हुई फसल में नुकसान पहुंचा है। जाटावास के हेमजी की ढाणी निवासी किसान बाबूलाल चौधरी ने बताया कि खेतों में कटी हुई तथा पककर तैयार हुई गेहूं, ईसबगोल सहित कई फसलों में बारिश व ओले गिरने से नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

ओसियां में भी बिगड़ा मौसम
ओसियां में शनिवार को अचानक बिगड़े मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के बाद किसान खेतों में खड़ी पकी फसल समेटने में जुट गए। हालांकि दो दिन पहले मौसम विभाग की चेतावनी व मंडरा रहे बादलों को देखते हुए किसान फसल बचाने में जुट गए थे, लेकिन शनिवार को हुई बारिश के बाद किसानों ने फसल बचाने के कार्य में तेजी ला दी। वर्तमान में जीरे व गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है। शनिवार को हुई बारिश से गेहूं और जीरे की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Click to listen highlighted text!