अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान की जनता को रेलवे बोर्ड ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे अधिकारियों का शुक्रवार जयपुर में अंतर रेलवे समय सारिणी समन्वय सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे जल्द ही देशभर में 200 से अधिक नई ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे में एक दर्जन नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने संपन्न अंतर रेलवे समय सारिणी समन्वय सम्मेलन में कहा कि रेलवे नई ट्रेनें संचालित करेगा। इसमें वंदेभारत, अमृतभारत ट्रेन समेत सेमी हाईस्पीड व सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस के अलावा डेमू मेमू ट्रेनें भी शामिल होंगी। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे को भी नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। सम्मेलन में रेलवे के परिचालन विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रेन संचालन में जोनल रेलवे के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने और यात्री गाड़ियों के संचालन समय में कमी करने के दिशा निर्देश दिए।