पिछले 24 घंटे के जारी मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी. श्रीगंगानगर जिले में सबसे ज्यादा 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में लंबे समय से ‘लू’ के कहर जारी है, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार से इससे छुटकारा मिलने वाला है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश से अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. हालांकि यह भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि पश्चिमी राजस्थान यानी बीकानेर संभाग में गर्मी की लहर और धूल भरी हवाएं चलेंगी.
वहीं राजस्थान में शुरू हो रहे बारिश के इस दौर को प्री मानसून की दस्तक भी कह सकते हैं. फिलहाल गुरुवार की बात करें तो झुंझुनू, कोटा और जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी रिकॉर्ड की गई है. साथ ही जहां-जहां बारिश की संभावना है, वहां निगरानी अलर्ट भी जारी किया गया है. 10 जून को अजमेर, जयपुर, भरतपुर में कुछ हिस्सों गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की संभावना है. वहीं बीकानेर संभाग में धूल भरी हवाएं और गर्मी की लहर चलने का अनुमान है. 11, 12 और 13 जून को अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा पारा
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटे के जारी मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी. श्रीगंगानगर जिले में सबसे ज्यादा 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा भी दूसरे सभी जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार रहा. सिर्फ उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा और यहां 39.5 डिग्री दर्ज हुआ.