अभिनव न्यूज, कोलकात्ता। (मनोज आचार्य) विगत 14 सालों से हावड़ा लिलुआ के ब्रह्मबगीचा में आयोजित ‘श्री लिलुआ आशापूरण गवरजा माता मंडली’ द्वारा गणगौर उत्सव आयोजित करता आ रहा है जिसमें उद्घाटन समारोह के दिन से कार्यक्रम चार दिवसीय जारी रहते हैं। इसमें भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलश यात्रा व लिलुआ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से माँ गवरजा की शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।
शोभायात्रा के दौरान कुछ विशेष स्थानों पर भक्तों के द्वारा खोला भराई की रस्म पारम्परिक तौर से निभाई जाती है। हर वर्ष की भांति कार्यक्रम से पूर्व गवरजा माता मंडली द्वारा लिलुआ क्षेत्र के 24, द्वारका बिल्डिंग मे बसंत पुरोहित के निवास स्थान पर सभी कार्यकर्त्ताओं व सदस्यों को शामिल कर कार्यक्र्म के पूर्व नियोजन पर रूपरेखा तैयार की गई ।इसमें सभी को उनके अनुभव व कार्यक्षमता के अनुसार कार्यभार सौंपा गया।
इस अवसर पर गणगौर उत्सव के बैनर का विमोचन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बद्री प्रसाद व्यास,राजेन्द्र पुरोहित, बसंत पुरोहित, घनश्याम व्यास, गणेश व्यास, अरुण पुरोहित ( डेकोरेटर्स ), कमल पुरोहित (नमकीन वाले ), पी.शीतल हर्ष, राजेश पुरोहित, बसंत हर्ष एवं मनोज आचार्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम की जानकारी मनोज आचार्य ने दी।