Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

भाजपा प्रत्याशी ने खाजूवाला के गांवों में जनसम्पर्क कर किया विकास का वादा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज खाजूवाला क्षेत्र के बदरासर, 682 आरडी, बराला, हडमान नगर, 2 एडी गांव सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क कर कमल के फूल के निशान पर बंटन दबाने की अपील करते हुए केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनेे मत की आहुति देने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की है। इतना ही नहीं विश्व में भारत को पांचवीं शक्ति बनाने में मोदी के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।

मेघवाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में तीसरी बार 25 सीटों कर भाजपा उम्मीदवार विजय होगी और आमजन दिल खोलकर भाजपा को आशीर्वाद देगी। जनता के आशीर्वाद से हम चौथी बार रिकॉर्ड मतों से विजय होंगे और डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास करेंगी। इस मौके पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि परिवार वाद , के खिलाफ एक जुट होकर सर्व समाज को हमारे लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में मतदान करना है और केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार इस क्षेत्र का विकास करेंगी ये मेरा वादा है। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष व सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा,कालासर सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा,बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, मंडल महामंत्री लक्ष्मण राम, लक्ष्मण जाखड, विजय सिंह पंवार, सोहनराम मेघवाल, सज्जन सिंह, मदन सिंह मेहरासर, भूराराम मेघवाल, छोटूराम नाई, जैना महाराज, देहात उपाध्यक्ष सवाईसिंह तंवर, कृषि मंडी के पूर्व चैयरमेन शब्बू खां, पूर्व उपसरपंच डालू सिंह भाटी, दलीप सिंह भाटी, सरपंच हाकम खां, करनीसर सरपंच गुलशेर खां, सियासर सरपंच सतपाल, जाफर नेताजी, नारायण राम मेघवाल, मुख्त्यार अली, मांगे खां, मोहम्मद खां, युसुफ खां, मघाराम, जेठाराम, उदाराम, रावत राम, हरिसिंह, रेवन्तराम, माधोसिंह, थेमाराम, पूर्णाराम, हरिसिंह बरेडा, अयूब, हनुमान सांखला, जगदीश वकील, महादेवराम, देवीलाल, हाकम खां, वसू खां, वचन सिंह, मांगे खां, मजीराम, सब्बू खां, सरपंच हबीब खां, समेलाराम, निमदान, महादनराम, जसूदान, भगवानराम सहित ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं ने अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया।

Click to listen highlighted text!