Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

1 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड के फॉर्मेट में मिलने बंद: जानिए पूरी खबर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एक अप्रैल 2024 से वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) स्मार्ट कार्ड के फॉर्मेट में मिलने बंद हो जाएंगे। वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दोनों डॉक्यूमेंट किसी भी ई-मित्र पर देश के किसी भी कोने में निकाल सकेंगे। वाहन चालक अपने मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को डाउनलोड भी कर सकेंगे। परिवहन विभाग में भी ई-मित्र प्लस कियोस्क की स्थापना की गई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से लागू होने वाली नई व्यवस्था के बारे में बुधवार को व्हीकल डीलर्स, ई-मित्र कियोस्क धारक एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ ई-डीएल एवं ई-आरसी की क्रियान्विति को लेकर बैठक रखी गई। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

आरसी और डीएल को डाउनलोड करने का तरीका

परिवहन विभाग के डीटीओ करणा राम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) इलेक्ट्रोनिकली फॉर्मेट में प्रिंट लेने के लिए आवेदक को परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी। डीएल को डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एवं जन्म तिथि तथा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग किया जा सकेगा। इसी प्रकार आरसी को डाउनलोड करने के लिए चेसिस नंबर एवं व्हीकल नंबर के अंतिम पांच अंक और पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग कर किया जा सकेगा। आवेदक के मोबाइल नंबर पर लिंक और क्यू आर कोड उपलब्ध होगा। ई-डीएल और ई-आरसी का नवीनतम विवरण एम परिवहन एप पर भी उपलब्ध होगा। दोनों दस्तावेज के पीडीएफ फॉर्मेट का प्रिंट आवेदक द्वारा स्वयं के स्तर पर बाजार अथवा ई-मित्र से लिया जा सकेगा। अब वाहन चालकों को एक अप्रैल के बाद स्मार्ट कार्ड के लिए ली जाने वाली 200 रुपए की फीस भी नहीं चुकानी होगी।

Click to listen highlighted text!