Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

एसआई भर्ती-2021 परीक्षा हो सकती है रद्द, जांच एजेंसी ने भी माना पेपर आउट!

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान एसआई पेपर लीक मामले को लेकर जांच एजेंसी एक्शन मोड पर हैं. वहीं, राजस्थान सरकार भी पेपर लीक में शामिल किसी भी आरोपी को राहत नहीं दे रही है. बता दें कि एसओजी की टीम ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले को लेकर काफी गहन जांच की है. अब जो सुराग हाथ लगे हैं, जांच दल को उससे ये माना जा रहा है कि ये पेपर पूरी तरह से आउट था. सूत्रों कि मानें तो एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द हो सकती है.  पेपर लीक के खुलासों के बाद अब सब-इंस्पेक्टर(SI) भर्ती 2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है.

विभागी सूत्रों की मानें तो एसओजी राजस्थान सरकार को पत्र भेजने वाली है, हालांकि पेपर रद्द किया जाएगा की नहीं ये फैसला राजस्थान सरकार का होगा. अभी सिर्फ पेपर रद्द होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. लेकिन सबको एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा.

परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं, अब रडार पर

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों की मुश्किलें हर दिन के साथ बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से और 55 एसआई एसओजी के रडार पर आए हैं. जांच टीम का मानना है कि कई कैंडिडेट्स लीक हुए पेपर के आधार पर,डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं.हैरान करने वाली बात ये है कि अधिकांश पास हुए कैंडिडेट्स परेड के दौरान दाएं-बाएं भी नहीं समझते. पास के अभ्यर्थी को देखकर दाएं-बाएं घूमते हैं.

हर संदिग्ध तक पहुंच रहे हैं- एडीजी वीके सिंह

राजस्थान एसओजी के ADG वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने से कई योग्य अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए. हमारी टीम पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्ध तक पहुंच रही है, लेकिन जो मेहनत से भर्ती हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए.जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त हो या नहीं.

भर्ती रद्द हुई तो इनका क्या?

राजस्थान एसआई भर्ती में 350 अभ्यर्थी योग्यता से चयनित हुए हैं.भर्ती रद्द हुई तो उनका क्या होगा?कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ऐसी प्रक्रिया अपनाए कि पेपर लीक या नकल से चुने गए अभ्यर्थी बाहर हों.योग्य अभ्यर्थियों का चयन यथावत रहे.

Click to listen highlighted text!