Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जोधपुर के BSc नर्सिंग कॉलेज में एवजी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया छात्र..

जोधपुर के एमडीएम परिसर में स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में सामने आया, जहां नर्सिंग कॉलेज प्रशासन की सतर्कता से बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र की जगह एवजी परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया. 

जोधपुर भर्ती परीक्षाओं में नकल और एवजी परीक्षा देने पेपर आउट के मामले तो लगातार सामने आते रहे हैं. अब ताजा मामला जोधपुर के एमडीएम परिसर में स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में सामने आया, जहां नर्सिंग कॉलेज प्रशासन की सतर्कता से बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र की जगह एवजी परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया. 

इस दौरान छात्र भी यहां से भागने लगा, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसे पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.ं एमडीएम परिसर बीएससी नर्सिंग कॉलेज में पहले आउट हुए बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जा रही थी. 

जांच में सामने आया कि एक छात्र रामस्वरूप की जगह फूलाराम नामक युवक एवजी में परीक्षा दे रहा था. शक होने पर उससे पूछताछ की तो आरोपी छात्र ने बताया कि वह रामस्वरूप की जगह परीक्षा देने आया था. यह सब देख कॉलेज का छात्र भागने लगा, तो उसे भी पकड़ लिया. 

कॉलेज प्रिंसिपल की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एवजी छात्र के साथ ही बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र को भी हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है. 

Click to listen highlighted text!