Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक: कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर पास करने वाले 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआई) को कोर्ट ने फिर से एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, पेपर लीक गैंग में शामिल लाइब्रेरियन शिवरतन मोट, एसआई राजेंद्र उर्फ राजू, टीचर राजेंद्र यादव और पटवारी हर्षवर्धन को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

साथ ही एसआई भर्ती 2014 में 10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदने वाले जगदीश सिहाग और एसआई भर्ती 2021 में डमी कैंडिडेट बैठाकर पास करने वाली इंदूबाला को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

इससे पहले 14 में से 13 एसआई के घरों से सोमवार को एसओजी की टीम ने रेड मारी थी। इसमें कई अहम जानकारी मिली है। इन ट्रेनी एसआई के घर से कुछ अन्य अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर की ओएमआर शीट, पेपर और रुपयों के लेन देन की जानकारी मिली है। वनपाल, लाइब्रेरियन, ग्रेड थर्ड टीचर परीक्षाओं से संबंधित भी दस्तावेज मिले हैं।

एडीजी ने वीके सिंह ने बताया – सोमवार को जयपुर के जगतपुर में एसकेआईटी रोड पर श्याम रेजीडेंसी स्थित डिप्टी एसपी ओमप्रकाश गोदारा के आवास पर छापा मारा गया था। ओमप्रकाश गोदारा का बेटा करणपाल भी गिरफ्तार एसआई में शामिल है। रेड के दाैरान स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरी रेड की मॉनिटरिंग डीआईजी परिस देशमुख व योगेश दाधीच ने की। जोधपुर, बाड़मेर, चूरू में भी रेड की गई थी। सभी जगह से देर रात जयपुर पहुंची।

Click to listen highlighted text!