Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजस्थान में बदला मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मौसम विभाग ने राजधानी सहित कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन घंटों के अंदर जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, दौसा और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। आज शाम चार बजे एक्स पर ट्विट कर मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, इस गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिेए हैं। अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन में तेज गर्मी तो वहीं रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। ऐसे में गर्मी का स्वागत जल्दी होने वाला है। बदलते मौसम में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना होगा। तापमान में कमी आएगी। बता दें कि आजकल प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से सुबह और शाम ही हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। यदि दिन के तापमान की बात करें तो 30 के पार ही रहता है। इस बदलते मौसम में सर्द-गर्म संबंधित बीमारियां भी पनप रही हैं।

होली के साथ गर्मी होगी शुरू

होली के बाद गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुँचने की आशंका जताई गई है।

Click to listen highlighted text!