Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

पीबीएम से फिर चोरी हुई बाइक, काबू नहीं आ रहे बाइक चोर

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर बाइक चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। जहां हर दिन दुपहिया वाहन चोरी हो रहा है। जबकि यहां पुलिस चौकी के अलावा जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात है। इतनी सुरक्षा होने के बावजूद बाइक चोरी होना कई सवाल खड़े करता है। आज की रिपोर्ट में दो बाइक चोरी के मामले यहां से सामने आए है। एसपी मेडिकल के स्टूडेंट हेमंत जानु की मोटरसाईकिल पीबीएम अस्पताल से चोरी हो गई। इस संबंध में हेमंत जानु ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 40 एसएफ 0466 को अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहींं, सर्वोदय बस्ती निवासी सदाम हुसैन ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 14 मार्च की रात को उसकी मोटरसाईकिल पीबीएम अस्पताल से चोरी हो गई। मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 एसएस 1114 है।

इसी तरह, जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। वैशाली नगर उदासर निवासी विरेन्द्र कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 14 फरवरी को उसकी मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ी थी। जिसका अज्ञात व्यक्ति ने लॉक तोड़कर चोरी कर ले गया। मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 सीएस 0864 है।

छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। घटना 465 आरडी की है। इस संबंध में 1 एसएसएम शेरपुरा निवासी हंसराज ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 15 मार्च को उसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Click to listen highlighted text!