Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

तीन थानों की टीमों ने किया 31 को गिरफ्तार,नाबालिग निरूद्ध

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की हे। पुलिस ने विभिन्न थानों क्षेत्रों के अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया है।

मुक्ताप्रसाद पुलिस की कार्रवाई-
मुक्ताप्रसाद पुलिस ने अभिायन के तहत पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया और अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने करीब ढ़ाई किलो अवैध डोडा के साथ भंवरलाल को गिरफ्तार किया है ।इसके साथ ही पुलिस ने इसके अलावा कार्रवाई करते हुए राजीव नगर के रहने वाले अनिल बिश्नोइ्र,बंगलानगर के रहने वाले संतोष विश्नोई,हाल जेबी कॉलोनी के रहने वाले मुकेश विश्रोई,रामपुरा बस्ती के रहने वाले करणी सिंह,चन्द्रसिंह,सुनिल कुमार को गिरफ्तार किया है।

कोटगेट पुलिस की कार्रवाई
कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 आदतन अपराधियों,3 वारंटियों,एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अबकारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने सुभाषपुरा के रहने वाले शंकरलाल,गंगाशहर रोड़ निवासी सुभाष,भगवानपुरा बस्ती निवासी शाहरूख,धोबी तलाई निवासी परमानंद,गंगाशहर क्षेत्र के रहने वाले राजेश उर्फ राजा,कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दीपक भार्गव,पंचमुखा हनुमान जी मंदिर निवासी मोनू,अशोक गहलोत,धनराज गहलोत,रानी बाजार निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू,भगवानपुरा बस्ती निवासी शोएब अख्तर,गोगागेट निवासी हनुमान नायक,फड़ बाजार निवासी गुलफाम,केजी कॉम्पलेक्स निवासी सलमान,गोगागेट निवासी चन्द्रप्रकाश,श्रीडूंगरगढ़ निवासी विजयपाल,देशनोक निवासी भराराम,नोखा निवासी रामलाल,देशनोक निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार किया है।

पांचू पुलिस की कार्रवाई
पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शमिल है। पुलिस ने एक आबकारी के मामल में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में एक वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांगलू निवासी सुभाष,चाड़ी निवासी पतराम उर्फ पुरखाराम,फलोदी निवासी मोहनराम,पांचू निवासी नारायण राम,जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया है।

Click to listen highlighted text!