Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

अमित शाह आज बीकानेर में, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

अभिनव न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह मंगलवार को बीकानेर से लोकसभा चुनाव की तैयारी का “श्रीगणेश” करेंगे। लगातार तीसरी बार राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने यहां क्लस्टर योजना के तहत काम शुरू किया है। पहले चरण में मंगलवार को बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में एक के बाद एक मीटिंग होगी। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी भी रहेंगे। मंगलवार को अमित शाह सबसे पहले बीकानेर के पार्क पैराडाइज में क्लस्टर के तीन लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर उदयपुर के कृषि उपज मंडी में और शाम को साढ़े पांच बजे जयपुर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में पार्टी नेताओं के साथ जीत के मंत्र पर चर्चा करेंगे। जिन तीन लोकसभा सीट पर जीत के लिए अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों से मिल रहे हैं, उन पर पहले से भाजपा ही काबिज है। बीकानेर लोकसभा सीट से अर्जुनराम मेघवाल, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से निहालचंद और चूरू से राहुल कस्वां सांसद हैं। अर्जुनराम मेघवाल जहां वर्ष 2009 से सांसद है, वहीं निहालचंद और राहुल कस्वां वर्ष 2014 से सांसद हैं।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-10.50 बजे एएफएस टेक्निकल एरिया पालम नई दिल्ली से बीकानेर के लिए उड़ान
-11.50 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
-11.55 बजे नाल एयरपोर्ट से पार्क पैराडाइज के लिए रवाना होंगे
-12.10 बजे पार्क पार्क पैराडाइज पहुंचेंगे
-12.15 बजे से 1.15 बजे तक पार्क पैराडाइज में रहेंगे
-1.15 बजे पार्क पैराडाइज से रवाना
-1.25 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे 1.30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Click to listen highlighted text!