Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

नाट्य समारोह ‘रंग आनंद 2024’ का आगाज आज से, पुष्पा जैन ‘रंग आनंद अवार्ड से होंगी सम्मानित

अभिनव न्यूज, बीकानेर। रंगकर्मी शायर कवि स्व. आनंद वि. आचार्य की स्मृति में होने वाले त्रिदिवसीय नाट्य समारोह ‘रंग आनंद 2024’ की शुरुआत आज 19 फरवरी से स्थानीय टाऊन हॉल में सायं 7 बजे से होगा। नाट्य समारोह के प्रथम दिन नवरीति ग्रुप बीकानेर की ओर से गणेश वंदना के बाद समारोह के पहले नाटक का मंचन होगा। ‘रंग आनंद 2024’ के प्रथम दिन मरुधरा थियेटर सोसायटी बीकानेर द्वारा युवा रंगकर्मी सुरेश आचार्य लिखित एवं युवा निर्देशिका प्रियंका आर्य निर्देशित नाटक ‘फिर ना मिलेगी जिदंगी’ का मंचन होगा।

‘रंग आनंद 2024’ समारोह के दूसरे दिन नव जन जागृति विचार कल्याण संस्थान बीकानेर द्वारा सुकमल मोइत्रा लिखित एवं सुरेश आचार्य निर्देशित नाटक ‘रुध शैशव’ का मंचन किया जाएगा। इसी क्रम में समारोह के अंतिम दिन सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी बीकानेर द्वारा ख्यातनाम निर्देशिका लेखिका नादिरा जहीर बब्बर लिखित एवं रोहित बोड़ा निर्देशित नाटक ‘जी…. जैसी आपकी मर्जी ‘ का मंचन किया जाएगा। समारोह के समापन के अवसर पर संकल्प नाट्य समिति द्वारा पिछले तीन वर्षो से चलाई जा रही परंपरा का निर्वहन करते हुए ‘रंग आनंद अवार्ड 2024’ बीकानेर की प्रथम रंग अभिनेत्री का गौरव प्राप्त कर चुकी वरिष्ठ रंगनेत्री ‘पुष्पा जैन’ को प्रदान किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!