अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारतीय रेलवे 1 अप्रेल से सभी तरह के दंड सहित अन्य सुविधाओं का भुगतान ऑनलाइन लेगा। अब तक ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट पकड़े जाने या अन्य अपराध पर नकद जुर्माना देना होता था। अब यात्री ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके लिए रतलाम रेल मंडल सहित पूरे देश में तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट सुविधा शुरू करने कहा है। क्रिस ने देश के 8500 टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड रिडीम डिवाइस बनाया है। हर काउंटर पर क्यूआर कोड लगेगा। यात्री रिजर्वेशन या जनरल टिकट का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।
डिजिटल लेन-देन बढ़ाने की कवायद
रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर फूड प्लाजा, टिकट काउंटरों, रिजर्वेशन काउंटर, स्टॉल्स, ट्रॉली, पे एंड यूज, पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान होगा। इसके लिए वेंडर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।