Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

सिद्धू मूसेवाला की हत्या : मुख्य साजिशकर्ता ने छोड़ा देश, दूसरा फरार…

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, पता चला है कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता देश छोड़ चुका है.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई है. खुफिया एजेंसियों को अब जानकारी मिली है कि बिश्नोई का भाई अनमोल (Anmol Bishnoi) देश से भाग गया है, वहीं बिश्नोई का भतीजा सचिन फरार है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला सचिन बिश्नोई के भी जल्द देश छोड़ने की उम्मीद है. 

खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक अनमोल पहले ही देश छोड़ चुका है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये दोनों पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के मुख्य कॉर्डिनेटर थे. सूत्रों ने कहा कि लॉजिस्टिक्स से लेकर पूरी साजिश रचने के लिए सचिन और अनमोल ने तैयारी की थी और इसके लिए रेकी की गई थी. लॉरेंस जानता था कि क्या होने वाला है, लेकिन केवल सचिन और अनमोल को ही पता था कि इसे कैसे अंजाम देना है? 

ऐसे सामने आया नाम

प्लान के मुताबिक सबकुछ होने के बाद अनमोल देश छोड़कर चला गया, वहीं सचिन के भी देश छोड़कर चले जाने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि इस घटना की जिम्मेदारी खुद सचिन ने ली थी, जबकि पंजाब पुलिस के गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ में अनमोल का नाम सामने आया था. सूत्रों ने ये भी बताया है कि अब तक 5 शूटर्स की पहचान हो चुकी है, वहीं पुलिस अभी जिसे गिरफ्तार किया है वह शूटर नहीं है. हालांकि वो किसी न किसी तरह साजिश में शामिल था. पुलिस ने बताया है कि अब तक तीन शूटर्स की शिनाख्त हो चुकी है, जिनमें से दो के घटना में शामिल होने की आशंका है. 

महाकाल ने किया ये खुलासा

इस मामले में मुंबई और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के रहने वाले सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया गया था. महाकाल ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में बताया है कि गोली मारने में महाराष्ट्र के पुणे निवासी संतोष उर्फ ​​सोनू शामिल था, जबकि सोनीपत निवासी प्रियव्रत और मनजीत भी शूटिंग के दौरान मौजूद थे और उन्होंने फायरिंग की. दोनों की फुटेज घटना के पास लगे सीसीटीवी में मिली थी, जिसमें वो उसी बोलेरो में सवार थे, जहां से मूसेवाला का पीछा किया गया था.

फायरिंग में ये शामिल

पुलिस के पास पंजाब के तरनतारन निवासी मनप्रीत और जगरूप की दो और तस्वीरें भी हैं. माना जा रहा है कि वह भी फायरिंग में शामिल थे. पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब में गायकों से रंगदारी का रैकेट चला रहा था. वहीं, पिछले साल गोल्डी बराड़ ने भी अपनी ओर से मूसेवाला को फोन कर धमकाया था. मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस मान रही है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर कई और सिंगर भी हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक फेसबुक और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है.

Click to listen highlighted text!